Home छत्तीसगढ़ अवैध गांजा के परिवहन पर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही…..34,00,00रू...

अवैध गांजा के परिवहन पर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही…..34,00,00रू का गांजा बरामद

0

जगदलपुर

➡️ अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही

➡️ अवैध गांजा परिवहन करते 02 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

➡️ छत्तीसगढ़ – उड़ीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही

➡️ 680 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद – अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये

➡️ जप्त सम्पत्ति – 01 ट्रक आर.जे. 05/ जी.बी. 1315, 02 मोबाईल, 03 ए टी एम कार्ड सहित गाड़ी के कागजात बरामद

➡️ नाम आरोपी:-
01) उमाशंकर पिता मोहनलाल कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी मतरोई थाना इगलास जिला अलीगढ़ (उ0प्र0)

(02).सत्यवीर सिंह पिता गोपाल सिंह 30 उम्र 31 वर्ष निवासी मतरोई थाना इगलास जिला अलीगढ़ (उ0 प्र0)

—000—

बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर  बड़ी कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा  उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर  अवैध  गांजा का परिवहन किया जा रहा हैं । सूचना  पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मिलिंद पांडे के पर्यवेक्षण में , थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में  टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुंजी सीमा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा छ0 ग0 - उडीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर एक ट्रक क्र. आर0जे0 -05 / जी.बी. 1315 को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया  ! जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम उमाशंकर कोरी एवं सत्यवीर सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का होना बताया गया जो अपने द्वारा ट्रक क्रमांक आर.जे. 05/ जी.बी. 1315 में 680 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर लेकर जाना स्वीकार  किये ! आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर खटीक के कब्जे से 680 किग्रा अवैध गांजा ,  जिसकी अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है साथ मे आरोपियों के कब्जे से, ट्रक क्र. आर.जे. 05 / जी.बी. 1315, एवं 02 मोबाईल, गाड़ी के कागजात सहित ए0टी0एम0 कार्ड  जप्त किया गया। मामले में आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर सिंह खटीक  के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0  एक्ट के तहत थाना नगरनार में  अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर  न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- शिवशंकर गेंदले
स.उ.नि- बलबीर सिंह
प्र.आर. – सुनील मनहर, श्याम चंद्राकर
आरक्षक – अनंतराम बघेल ,पवन नेताम ,लक्ष्मणेश्वर नाग ,चंद्रेश कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, जोगेश्वर कश्यप