Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने सृजन संवाद एवं मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय के लिए 5...

मुख्यमंत्री ने सृजन संवाद एवं मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय के लिए 5 लाख रूपए स्वेच्छानुदान की राशि की स्वीकृत

0

रायपुर 24 सितम्बर 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के त्रिवेणी परिसर स्थित सृजन संवाद एवं मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय के लिए 5 लाख रूपए स्वेच्छानुदान की राशि स्वीकृत की है। इसी कड़ी में राजनांदगांव क कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सृजन संवाद भवन एवं मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को वहां व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजनांदगांव हमारे देश के तीन महान साहित्यकारों की कर्मभूमि रही है और उनकी स्मृति हमारी धरोहर है, इसे संजोए रखने की दिशा में कार्य करें।कलेक्टर श्री सिन्हा ने सृजन संवाद में गजानन माधव मुक्तिबोध कक्ष, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां साफ-सफाई, मरम्मत एवं रंगरोगन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई एवं भोजन कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय में देश के महान साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र की कृतियों, पांडुलिपि, पेन एवं अन्य वस्तुओं को संरक्षित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां उपस्थित रजिस्ट्रार से यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कैलेण्डर बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि संग्रहालय में जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारंभ हो गया है तथा यहां मरम्मत कर वॉटरप्रूफ बनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्य तथा नोडल अधिकारी डॉ. बीएन मेश्राम, रजिस्ट्रार श्री दीपक परगनिहा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे