Home छत्तीसगढ़ विजय बघेल के द्वारा सीएम भूपेश बघेल के पैतृक गांव बैलोदी से...

विजय बघेल के द्वारा सीएम भूपेश बघेल के पैतृक गांव बैलोदी से कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन जागरण पद यात्रा

0

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद विजय बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन वा अत्याचार के विरोध में सांसद श्री बघेल ने अपने समर्थकों के साथ सीएम भूपेश बघेल के पैतृक गांव बैलोदी से कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन जागरण पद यात्रा जो की 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को कुरूदडीह में समापन किया जायेगा शाम 4 से 8 बजे के बीच विशाल आमसभा जिसने पाटन अहीवारा वा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे
श्री बघेल ने आगे बताया कि यह जन जागरण पद यात्रा प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, तानाशाही व बदलापुर की राजनीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए है। आज शक्ति की उपासना माँ दुर्गा का दूसरा दिन है सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शराबबंदी का वादा प्रदेश की माताओं-बहनों से किया था, लेकिन सत्ता में आते ही वादाखिलाफी कर दिए।
आगे बताया कि बेलौदी से शुरू हुई जन जागरण पद यात्रा ग्राम गब्दी करेला वा बरर में पहुंची है करेला में भोजन वा विश्राम के पश्चात ग्राम बरर के 50 से अधिक युवा साथी जो की कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता थे उन्होंने भाजपा की रीति नीति वा सांसद विजय बघेल से प्रभावित होकर आज भाजपा प्रवेश इन युवाओं ने किए इस यात्रा में बड़ी संख्या किसान महिलाए वा युवा सामने आकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है श्री बघेल ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ सहित पाटन विधानसभा क्षेत्र के किसान अपनी फसल को लेकर काफी परेशान है किसानों की फसल चौपट हो रही है किसान रोपा वा बैयासी भी नही लगा पा रहे है खराब फशल को जानवर को चराना पड़ रहा है सीएम श्री बघेल यूपी में जाकर लाखो रुपए बाटने का काम कर रहे है पाटन में ही कई किसानों को अटैक वा आत्महत्या के मामले हुए उनपर भूपेश बघेल का ध्यान नही है छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पूरा जिला आग की तरह जल रह है लेकिन सीएम श्री बघेल यूपी एयरपोर्ट में धरने पर बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे। है छत्तीसगढ़ में साढ़े चार लाख आवास गरीबों के बनने थे जिसमे 60% राशि केंद्र देती है और 40% राज्य सरकार उठाती है लेकिन सीएम बघेल ने हमारे पास पैसा नहीं है कहकर साढ़े चार लाख आवास आवंटन को केंद्र को वापस कर दिया वही गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो चावल कोरोना काल से ही देश की 80 करोड़ जनता को आबंटित किया गया था लेकिन राज्य सरकार केंद्र के 5 किलो चावल को अपना बताकर झूटा श्रेय लेते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने का काम आज तक कर रही है कायदे से लोगो को 15 किलो चावल मिलना चाहिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा था हर माह 10 किलो चावल हम देंगे लेकिन उन्होंने केंद्र से मिलने वाले 5 किलो चावल को राज्य सरकार के कोटे में शामिल करके झूठा श्रय लेने से भी नही चुकी ये सरकार बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार ने ठगने का काम किया पढ़े लिखे इंजीनियर से ये सरकार गोबर उठाने का कार्य कर रही। है छत्तीसगढ़ में युवाओं को छला जा रहा है इस पद यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम सांसद बघेल जिस ग्राम में करेंगे रात को भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं को सुनेंगे
इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल, महामंत्री शंकर लाल देवांगन, ललित चंद्राकर, अहिवार से रवि शंकर सिंह, जामुल के पूर्व पालिका अध्यक्ष रेख राम बंछोर, पार्षद रश्मि सिंह, खेम लाल साहू , लालेश्वर साहू, लोकमानी चंद्राकर, पुष्पा साहू, विमल पटेल, सैलेंद्री मांडवी, निशा सोनी,रानी बंछोर,शिवेंद्र बहादुर,अरविंदर सिंह खुराना,संजय बघेल,पूर्व एल्डर मैन रीना नायर,किशोर साहू, प्रकाश चंद्राकर, जितेंद्र वर्मा,राजा पाठक,राजेश चंद्राकर,प्रेम लाल नायक,चंद्रिका साहू, सहित बड़ी संख्या में आस पास के गांव के पंच सरपंच सहित जनपत सदस्य वा भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए