Home उत्तरप्रदेश यूपी में अबकी बार युवा बनाएंगे सरकार

यूपी में अबकी बार युवा बनाएंगे सरकार

0
This time youth will form government in UP
CHUNAV

उत्तर प्रदेश,11 दिसम्बर | UP CHUNAV : उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए दलों में तैयारियां जोरशोरों से चल रही है। ऐसे में देखना यह है की कौन से दल के हांथों में सत्ता जाती है.

ऐसे में सरकार युवाओं पर नजर गड़ाए बैठी है । क्योंकि युवाएं ही (UP CHUNAV) चुनाव में जीत दिलाने में मददगार साबित होंगी। इसलिए सरकार लगातार युवाओं को खुश करने में लगी हुई है।

सरकार का कहना है कि एक हाथ वोट दो और एक हाथ मुक्त में कई सामान ले जाओ फ्री लैपटॉप मोबाइल स्कूटी आदि।

ऐसे में (UP CHUNAV) युवा वर्ग का कहना है कि गरीबी हटाओ और रोजगार तथा शिक्षा दो। जिससे गरीब लोग भी रोजगार और शिक्षा का लाभ ले सके

चुनाव के समय ही राजनीतिक पार्टी को हम युवाओ की याद क्यों आती है तथा युवाओं को रिझाने के लिए तमाम सारे वादे करते हैं।

बता दें की युवा वर्ग में चुनाव आंकड़ों के मुताबिक युवाओ की संख्या 45 करोड़ फ़ीसदी चुनावी युवा का है।

राज्य में करीब 65 करोड़ युवा वोटर है इन सभी की उम्र 18 से 40 के बीच है मतलब युवा किसी को भी सरकार बनाने का ताकत रखते हैं।2014 के चुनाव में मोदी सरकार को बनाने का योगदान युवा पीढ़ी ही था।

सभी दलों की नजरों में यही बात घूम रही है की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अभी तक कोई वादा क्यों नहीं किया है।

2017 में बीजेपी की 7000000 लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। और सरकार का दावा है कि 65000 लोगों को नौकरियां दी जा चुकी है।
अब सरकार बनी तो सरकारी दफ्तरों में खाली पदों को भरा जाएगा।

महिलाओं को राजनीतिक और नौकरी में 30 वर्ष 30% आरक्षण मिल चूका जिसमें 2022 में सभी का उपयोग कर चुके हैं।

अब सरकार लोगों को कौन से वादे करेंगे ? जिससे लोग उनको वोट देंगे।

सरकार बनाने के लिए जिसके हथियार में ज्यादा धार होगी नतीजे भी उस के पक्ष में आएंगे अब देखते हैं की सरकार कैसे बनती है और कैसे बिगड़ती है।