Home रायपुर बलौदाबाजार : जिले में 15 से 18 आयु वर्ग हेतु टीकाकरण की...

बलौदाबाजार : जिले में 15 से 18 आयु वर्ग हेतु टीकाकरण की तैयारी पूर्ण,कल से शुरू हो

0
Balodabazar: Preparation for vaccination for 15 to 18 age group in the district is complete, start from tomorrow
covid tikakaran

94 हजार से अधिज छात्र-छात्राएं होंगे  लाभांवित

बलौदाबाजार, 3 जनवरी । covid teekaakaran जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण कल 3 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदा बाजार जिले में 3 जनवरी हेतु कुल 120 सेशन साइट बनाए गए हैं। जिसमें से सिमगा में 14 बलोदा बाजार में 20, पलारी में 35 बिलाईगढ़ में 22 , कसडोल में 10 एवं भाटापारा में 19 साइट निर्मित किये गए हैं। सिमगा में एक और बिलाईगढ़ में 4 प्राइवेट स्कूलों को भी साइट बनाया गया है।

जिले में 94 हजार 287 टीका का लक्ष्य निर्धारित है जो ब्लॉक वार निम्न है। ( covid teekaakaran )बलौदाबाजार 18 हजार 38 भाटापारा 14 हजार 684,बिलाईगढ़,16 हजार 355 कसडोल 15 हजार 723,पलारी 14 हजार 603

सिमगा 14 हजार 884 निर्धारित है।इस समय 53 हजार 30 कोवैक्सीन ( covid teekaakaran ) टीका जिले में उपलब्ध है तथा आवश्यकता होने पर राज्य से अतिरिक्त भी प्राप्त हो जाएगा। हर साइट पर एएफआई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई। साइट पर सभी को मास्क का और सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ साथ समस्त कोविड प्रोटोकॉल पालन के निर्देश दिए गए हैं।