जिले के चारामा विकासखंड अंतर्गत कोटतेरा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को बेहतरीन कार्य करने के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोडतरा के डॉ हिमांशु भूषण, एडवाइजरी एंड पी एच ए डिवीजन एनएचएसआरसी के टीम द्वारा 20 जुलाई को निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि विगत 6 वर्षों से कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक सुश्री निशा केवलरमानी के द्वारा बेहतरीन कार्य करने के लिए कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटरा में कार्यरत रुखमणीबाई रजक को साफ सफाई एवं स्वच्छता को विशेष ध्यान रखने के लिए उनके सराहनीय कार्य के लिए टीम द्वारा प्रशंसा करते हुए उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।