Home छत्तीसगढ़ ई-केवायसी सत्यापन में सरगुजा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर

ई-केवायसी सत्यापन में सरगुजा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर

0

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों के ई-केवायसी में सरगुजा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। ई-केवायसी सत्यापन में यह उपलब्धि केवल 19 दिन में हासिल हुआ है। इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत को जाता है।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात शत-प्रतिशत ई-केवायसी समय पर पूरा करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए थे। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरी सक्रियता के साथ ई-केवायसी के कार्य में जुट गए जिसके परिणामस्वरूप बेहतर प्रगति मिली।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 94 प्रतिशत ई-केवायसी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में कुल 69 हजार 998 किसानों के आधार सत्यापित हैं जिनमें से 65 हजार 753 किसानों का ई-केवायसी पूरा हो गया।