Home छत्तीसगढ़ हमर तिरंगा अभियान: खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने 310 लोगों को दिलाया...

हमर तिरंगा अभियान: खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने 310 लोगों को दिलाया अतिरिक्त रोजगार

0

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में हमर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हमर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 3 दिनों में खादी वस्त्रों से 27 हजार तिरंगा झंडा तैयार कर अपनी सहभागिता निभाई गई है।
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के कुशल मार्गदर्शन में हमर तिरंगा अभियान के लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न सहायता समूह के 310 महिला और पुरुषों को अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूहों से जुड़े महिला और पुरूषों को निरंतर रोजगार देने की पहल कर उनकी आय में वृद्धि करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।