Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसायटी...

कलेक्टर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसायटी के खिलाड़ियों को प्रदान किया क्रिकेट किट

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसायटी के नेशनल खिलाड़ी देवकी यादव, अंकिता मीरे, आशिष काटले, सालोंन मसीह व कोच को क्रिकेट किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रशिक्षक श्री जलेश यादव ने बताया कि आमजनों के आर्थिक सहयोग से सन राइस क्रिकेट सोसायटी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों व बालिकाओं को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही मुंगेली बालगृह के बच्चे भी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी नेशनल लेवल पर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।