Home छत्तीसगढ़ कोटा रतनपुर मार्ग पुल निर्माण के लिए सौपा ज्ञापन

कोटा रतनपुर मार्ग पुल निर्माण के लिए सौपा ज्ञापन

0

कोटा विधानसभा अंतर्गत कोटा रतनपुर मार्ग पर पुल लगभग एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है कवर्धा कोरबा और रतनपुर महामाया मंदिर को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है आदिवासी बहुल क्षेत्र है पुल टूटने की वजह से ग्रामीणों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है छात्र छात्राओं को रतनपुर स्कूल जाते नहीं बन रहा है पढ़ाई रुक रही है यात्रियों को कोरबा कवर्धा जाते नहीं बन रहा है श्रद्धालुओं को रतनपुर महामाया नगरी जाते नहीं बन रहा है व्यापारीयों का व्यापार नस्ट हो रहा है कोटा जनपद मुख्यालय है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पुल टूटने की वजह मुखयालय नहीं पहुंच पा रहे है जिससे ग्रामीणों का काम गांव का काम अवरुद्ध हो रहा है कोटा न्यायलय नहीं जा पा रहे है न्याय के लिए पिछले एक साल कोटा रतनपुर मार्ग का निर्माण तो हुवा लेकिन अधिकारियो के लापरवाही के चलते पुल निर्माण न हो सका और पुल टूट गया है कोटा का विकास रुक गया है आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटा के समस्या को देखते हुए समाजसेवी गिरीश राज ध्रुव ने अनुसूचित जनजाति आयोग मे ज्ञापन सौपकर क्षतिग्रस्त पुल निर्माण और दोषी अधिकारियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई है!