Home छत्तीसगढ़ राजभवन परिवार द्वारा राज्यपाल के परिसहाय श्री परिहार को दी गई विदाई

राजभवन परिवार द्वारा राज्यपाल के परिसहाय श्री परिहार को दी गई विदाई

0

राजभवन सचिवालय द्वारा आज भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री सूरज सिंह परिहार को राज्यपाल के परिसहाय पद से स्थानांतरण उपरांत भाव-भीनी विदाई दी गई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने श्री परिहार को सपत्नीक स्मृति चिन्ह भेंटकर आगामी दायित्व के लिए बधाई और उनके स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो ने भी श्री परिहार के साथ बिताए कार्यकाल को स्मरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
नवपदस्थ राज्यपाल के परिसहाय का हुआ स्वागत
इस अवसर पर नवपदस्थ परिसहाय भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री विवेक शुक्ला का भी स्वागत किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके सहित सचिवालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
समारोह में राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल, राज्यपाल के परिसहाय मेजर सिद्धार्थ सिंह सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।