Home छत्तीसगढ़ गौठान दिवस में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ

गौठान दिवस में शामिल हुए जिला पंचायत सीईओ

0

जिले के सभी गौठानो में गोवर्धन पूजा को सभी गौठानो में गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े पनेड़ा में स्थित गौठान में ग्रामीणों द्वारा मनाए जा रहे गौठान दिवस में जिला पंचायत सीईओ श्री ललित आदित्य नीलम शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पारंपरिक रूप से गोवर्धन की पूजा की साथ गोधन को खिचड़ी भी खिलाई। इस दौरान स्व सहायता समूह की दीदियों  से मिले। उन्होंने ग्रामीणों को गौठान को और अधिक उन्नत बनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही गौठानो में चल रही आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ आर्थिक रूप से सशक्त होते हुए जीवन स्तर में सुधार लाने की बात कही। तत्पश्चात् बड़े कारली स्थित गौठान एवं नरवा का भी जायजा लिया और संबंधित जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश भी दिए।