Home छत्तीसगढ़ घोषणा: भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा

घोषणा: भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा

0

घोषणा: भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहरा

1. ग्राम एम. के. बाहरा में हाईस्कूल खोली जायेगी।

2. ग्राम मुनगासेर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी।

3. कमरौद से चरौदा मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।

4. खोपली से सोनापुटी मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को 30 बिस्तर से 50 बिस्तर में उन्नयन।

6. आई.टी.आई. बागबाहरा में 02 नये ट्रेड-इलेक्ट्रिशियन व फिटर की स्वीकृति।

7. चण्डी मंदिर बागबाहरा और खल्लारी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा ।

8. ग्राम कुलिया में विद्युत सब-स्टेशन की स्वीकृति दी जायेगी।