Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया तातापानी महोत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया तातापानी महोत्सव का उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तातापानी महोत्सव में अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी प्रदेशवासियों को मकर-संक्रांति और तातापानी महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।आज 1707 विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास के लिए सभी को बधाई।

तातापानी में पांच दशक से भी ज्यादा समय से हर साल आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव की आज से भव्य शुरूआत हो रही है। यह महोत्सव बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का गौरव है। साथ ही साथ पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव भी है।

मुख्यमंत्री ने तातापानी को राम वनगमन पर्यटन परिपथ से जोड़ने की घोषणा की।

इस समय पूरे प्रदेश में धान खरीदी का काम बहुत जोर-शोर से चल रहा है। अब तक प्रदेश में 97 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में इस वर्ष अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं।

2023 को हमने मिलेट मिशन वर्ष घोषित किया है। पिछड़ी जनजातियों ने मेरा सम्मान किया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं।