Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

नगरीय प्रशासन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

0

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय मुम्बई प्रवास के बाद 16 जनवरी को सबेरे 6.10 बजे वायुयान से प्रस्थान कर सबेरे 7.55 बजे विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आयेंगे। डॉ. डहरिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर मंदिर हसौद जायेंगे एवं वहां शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. डहरिया दोपहर 2 बजे मंदिर हसौद से ग्राम बेनीडीह जायेंगे और वहां श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे ग्राम चिखली जायेंगे और वहां गुहाराम जयंती समारोह कबड्डी प्रतियोगिता और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. डहरिया शाम 6.30 बजे ग्राम कागदेही आयेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रायपुर आयेंगे।