आए दिन खबरों में लोन ऐप के नाम पर होने वाली ठगी से जुड़ी हेडलाइंस देखने को मिलती है. लेकिन कई जेन्युइन बैंक्स और फिनटेक कंपनियां भी ऑनलाइन लोन ऑफर करती हैं. कई बार ये पता कर पाना मुश्किल होता है कोई ऐप जेन्युइन है या फर्जी है. अक्सर इन ऐप्स के कर्मचारी फोन करते हैं कि लोन ले लीजिए. कई बार ये ऑफर्स बेहद आकर्षक लगते हैं और मन होता है कि बस अब लोन ले ही लें.
लेकिन आनन-फानन में लोन लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. लोन देते वक्त बैंक्स जितनी जांच-पड़ताल आपकी करते हैं, उतना ही जरूरी आपके लिए भी है कि आप लोन देने वाले की जांच-पड़ताल कर लें. चलिए जान लेते हैं कि लोन लेने से पहले कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
लोन के नियम और शर्तें अच्छे से पढ़ लें
ये बेहद ज़रूरी है कि आप लोन का अग्रीमेंट अच्छे से पढ़ें. क्या-क्या नियम हैं, क्या-क्या शर्तें हैं इन सबको ध्यान में रखें. कई बार टर्म्स एंड कंडीशंस में ऐसी बातें लिखी होती हैं जिनकी वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. इसमें इंटरेस्ट रेट की जानकारी होती है, कितने समय में लोन पूरा होगा और उस पर आपको कितना एक्स्ट्रा देना होगा, इन सबकी डिटेल होती है. इसके साथ ही लोन डिले होने पर क्या पेनाल्टीज़ देनी होती हैं और लोन जल्दी पे करने पर क्या पर्क्स मिल सकते हैं या फिर किया नुकसान हो सकते हैं, ये सब नियम और शर्तों में लिखा होता है.
लोन ऐप कितना क्रेडिबल है ये देख लें
कोई लोन ऐप कितना जेन्यूइन है ये देखने के लिए केवल उस ऐप पर आए रिव्यू पर भरोसा मत करें. गूगल प्ले स्टोर पर उस ऐप के रिव्यूज़ अच्छे से पढ़ें, स्टोर पर उसकी रेटिंग भी चेक करें. उस ऐप के बारे में ऑनलाइन सर्च करें. जब तक उस लोन ऐप के जेन्यूइन होने और उसके RBI से रजिस्टर्ड होने को लेकर आप संतुष्ट न हों, तब तक लोन के लिए अप्लाई न करें. न ही ऐप पर अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी डालें.