Home देश सरकारी ऑर्डर मिलते ही उड़े इस कंपनी के शेयर, 1800 फीसदी की...

सरकारी ऑर्डर मिलते ही उड़े इस कंपनी के शेयर, 1800 फीसदी की मिलेगा रिटर्न! कब तक रहेगी तेजी?

0

स्वान एनर्जी (Swan Energy Share) के शेयरों में पिछले एक महीने से तेजी बनी हुई है. एक महीने में ये शेयर 20 फीसदी से अधिक आगे बढ़ा है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह अभी और ऊपर जाएगा. दरअसल, ऐसी खबर के कंपनी को कर्नाटक सरकार की ओर से राज्य में सोलर प्लांट लगाने के लिए संपर्क किया गया है. इस प्लांट के लिए जमीन सरकार द्वारा ही मुहैया कराई जाएगी. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावरप्लांट होने वाला है.

इसी खबर को लेकर कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त बनी हुई है. आज भी कंपनी के शेयरों ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन खबर लिखे जाने तक यह लगभग सपाट ट्रेड कर रहा था. जानकारों का मानना है कि अगले 3 साल तक इस शेयर में तेजी रह सकती है. इस दौरान यह शेयर 1800 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. आपको बता दें कि पिछले एक साल में यह शेयर 32 फीसदी उछला है. शेयर के लिए यह दौर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

5000 रुपये तक जाएगा शेयर
शेयर की मौजूदा कीमत 270 रुपये के आसपास है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह शेयर अगले 3 साल में 1800 फीसदी का रिटर्न देते हुए 5000 रुपये तक पहुंच सकता है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 7110 करोड़ रुपये के करीब दिख रहा है. कंपनी ने अभी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी नहीं किए हैं. हालांकि, बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही को देखें तो कंपनी को 933 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी. यह उससे पिछली तिमाही की आय से 800 करोड़ रुपये से भी अधिक थी. हालांकि, मार्च 23 तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरकर केवल 8 करोड़ रुपये पर आ गया था.

दूसरा सबसे बड़ा सोवर प्लांट
इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा सोवर पावर प्लांट कहा जा रहा है. खबरों के मुताबिक, कर्नाटक सरकार और कंपनी के बीच इसे लेकर बातचीत हो चुकी है. सरकार ने कंपनी को जमीन मुहैया कराने का भी प्रस्ताव दिया है. यह प्लांट बन जाने के बाद देश में बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाते रहने में काफी सहयोग मिलेगा. माना जा रहा है कि प्लांट का काम जल्द पूरा हो जाएगा और जल्द ही यहां से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.