Home देश जानें कौन हैं ये महिला सैन्य अफसर, जिन्होंने लाल किले पर तिरंगा...

जानें कौन हैं ये महिला सैन्य अफसर, जिन्होंने लाल किले पर तिरंगा फहराने में की पीएम मोदी की मदद

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार 15 अगस्त को राष्ट्र ध्वज फहराया. वैसे तो यह 10वां मौका था जब पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया, लेकिन इस बार यहां दिन एक और वजह से खास रहा. स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर मौजूद दो महिला सैन्य अधिकारी, मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर ने यहां तिरंगा फहराने में पीएम मोदी की मदद की. तो आइए हम आपको बताते हैं कि ये दोनों महिला कौन हैं

मेजर निकिता नायर सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं. इसके साथ ही वह भरतनाट्यम की निपुण नृत्यांगना भी हैं. उन्हें 2016 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया था और तब से अपने देश की कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करते हुए वह मेजर के पद तक पहुंच गई हैं

मेजर निकिता नायर की शुरुआती ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हुई थी. उन्होंने अपनी इसी आर्मी ट्रेनिंग के दौरान मिस ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) का खिताब जीता. इस जीत से पहले, उन्होंने 2013 में ‘May Queen Miss Pune’ पुरस्कार हासिल किया था.

वहीं स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी की मदद करने वाली दूसरी सैन्य अधिकारी मेजर जैस्‍मीन कौर थीं. ध्वजारोहन के हाद 21 तोपों की सलामी के बीच बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और गार्ड ने राष्ट्रीय सलामी दी. पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने वाली टीम में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी, नौसेना से एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल हुए.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वदेशी 105एमएम लाइट फील्ड गन का पहली बार प्रतीकात्मक तोप के तौर पर इस्तेमाल किया गया. वहीं ध्वजारोहण के दौरान 8711 फील्ड बैटरी (प्रतीकात्मक) के तोप चलाने वालों (गनर) द्वारा 21 तोपों की सलामी दी गई. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच आयोजन स्थल पर पुष्पवर्षा की