Home देश क्या एमवीए से अलग हो रही NCP, क्या है कांग्रेस-उद्धव गुट का...

क्या एमवीए से अलग हो रही NCP, क्या है कांग्रेस-उद्धव गुट का प्लान बी? शरद पवार ने दिया जवाब

0

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की अपने भतीजे अजित पवार के साथ हालिया मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है. चाचा-भतीजे के बीच हुई इस ‘सीक्रेट मीटिंग’ को लेकर एमवीए के बाकी दो दलों शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और कांग्रेस में टेंशन बढ़ गई है. इस बीच शरद पवार ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार से उस मुलाकात को लेकर सफाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में 31 अगस्त को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की बैठक होने वाली है और उसमें हम अपनी भूमिका स्पष्ट कर देंगे.

‘अजित के साथ किसी ऑफर पर बात नहीं हुई’
अजित द्वारा चाचा शरद पवार को एनडीए में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिलाने के कथित ऑफर को लेकर एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता अगर कोई बयान दे रहे हैं तो मुझे इसकी जानकारी नहीं… लेकिन अजित पवार से मीटिंग के दौरान किसी ऑफर पर बात नहीं हुई हैं. अजित पवार ने बैठक के दौरान कोई ऐसी बात नहीं कहीं.’

उन्होंने कहा, ‘अजित पवार मुझसे मिलने आए थे, मैं उससे इनकार नहीं करता, लेकिन यह कोई राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक मुलाकात थी. जहां परिवार के कई और सदस्य भी मौजूद थे. अजित पवार और मेरी मुलाकात में ऐसे किसी ऑफर पर कोई बातचीत ही नहीं हुई और न ही कोई चर्चा हुई.’

कांग्रेस-उद्धव के प्लान-बी की अटकलों को किया खारिज
शरद पवार को लेकर महाविकास आघाड़ी गठबंधन (एमवीए) के अन्य दो घटक दलों में जारी असमंजस के बीच खबर यह भी है कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत एनसीपी को अलग कर ये दोनों दल ही गठबंधन में चुनाव लड़ने पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि एनसीपी सुप्रीमो ने इस अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट द्वारा एनसीपी को अलग करके चुनाव लड़ने की जो चर्चा चल रही है… ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के प्लान बी की महज चर्चा है, इसमें हकीकत कुछ नहीं.’

महाराष्ट्र के संभाजी नगर पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछले 8-10 दिनों से मैं पूरे महाराष्ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. दो दिन पहले सोलापुर के सांगोला इलाके में कम से कम 1000 लोगों ने अलग-अलग जगहों पर मेरी कार रोकी. पुणे, सतारा और अन्य स्थानों पर पार्टी के कई कार्यकर्ता मुझसे मिलने आए. मैं कल बीड का दौरा करूंगा.’

रद पवार ने इस दौरान बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथों में है. उनका रोल समाज एक एकता बनाए रखने की होनी चाहिए, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने (बीजेपी) राज्य सरकारों को गिराया- जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी… महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिराने के बाद जो हुआ वह सभी ने देखा है.’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग ने जो उद्धव ठाकरे के साथ किया, वो हमारे साथ भी कर सकता है, क्योंकि वह स्वयं निर्णय नहीं ले रहा, बल्कि दबाव में निर्णय ले रहा. अगर आयोग स्वयं निर्णय लेता है तब भी मुझे चिंता नहीं.’

उधर शरद पवार को लेकर जारी अटकलों के बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने साफ किया कि एनसीपी सुप्रीमो बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे और वह एनडीए के साथ ही बने रहेंगे. जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘शरद पवार जी ने चार बार साफ-साफ कह दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. एक बुजुर्ग इंसान और कितनी बार बोलेगा… शरद पवार एमवीए में हैं और अंतिम समय तक एमवीए में ही रहेंगे… वो कही नही जा रहे है.’