पहाड़ों में कुदरत का कहर जारी है. एक ओर जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश-बाढ़ की तबाही जारी है, वहीं दूसरी ओर अब मणिपुर में जमीन खिसकने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मणिपुर में एक बार फिर से कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. मणिपुर के नोनी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं, जिससे इंफाल-सिलचल राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. इस मार्ग पर कम से कम 500 मालवाहक वाहन फंसे हुए हैं. यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों की मानें तो राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर इरांग तथा अवांगखुल भाग 2, खोंगसांग एवं अवांगखुल के बीच और रंगखुई गांव में भूस्खलन की घटनाएं हुईं. अधिकारियों के अनुसार, राजमार्ग से मलबा हटाने और यातायात को बहाल करने के लिए कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.