Home देश एयर इंडिया ने यात्रियों को दी डेस्टिनेशन चेंज और रि-शेड्यूल करने...

एयर इंडिया ने यात्रियों को दी डेस्टिनेशन चेंज और रि-शेड्यूल करने की सुविधा, इन पैसेंजर्स को मिलेगी छूट

0

एयर इंडिया (Air india) ने अपने पैसेंजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली में यात्रा प्रतिबंधित रहेगी. इसके चलते इस दौरान दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विमानन कंपनी ने पैसेंजर्स को एक खास छूट भी दी है.

बता दें कि दिल्ली में G20 को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर दुनिया के कई बड़े लीडर्स हिस्सा ले रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली से 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच हवाई यात्रा को लेकर कुछ प्रतिबंध रहेंगे. दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस अवधि के लिए एयरलाइंस द्वारा दिल्ली से और दिल्ली आने वाली लगभग 160 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

री शेड्यूल और डेस्टिनेशन चेंज करने का ऑफर
एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है 7 से 11 सितंबर 2023 के दौरान दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कंफर्म टिकट रखने वाले पैसेंजर्स को लागू शुल्कों में छूट की पेशकश की जा रही है. ये छूट उन्हीं पैसेंजर्स को मिलेगी जो अपनी यात्रा की तारीख या अपनी उड़ान बदलना चाहते हैं. पैसेंजर अपनी उड़ान की तारीख या उड़ान बदलना चाहते हैं, तो केवल री शेड्यूल उड़ान के लिए किराए में अंतर का ही भुगतान करना होगा. ऐसा भी तब होगा जब किराए में कुछ अंतर आ रहा हो. अगर किराए में अंतर नहीं है तो शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

जानकारी के लिए जारी किए दो नंबर
एयर इंडिया ने बताया कि कंपनी ने ये फैसला यात्रियों की सहुलियत को लेकर किया है. एयर इंडिया का ये ऑफर दिल्ली से सफर करने वाले और दिल्ली पहुंचने वाले दोनों तरह के यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है. यर इंडिया ने यात्रियों की ज्यादा जानकारी के लिए दो नंबर भी जारी किया है. कंपनी ने कहा कि यात्रियों के जो भी सवाल हैं, वो इन नंबर्स पर कॉन्टेक्ट करके पता कर सकते हैं. एयर इंडिया की ओर से ये नंबर्स 0091242641407/00912026231407 जारी किए गए हैं.

विस्तारा ने भी किया ऐलान
एयर इंडिया के साथ साथ G20 इवेंट को देखते हुए विस्तारा ने अपनी फ्लाइट्स को कैंसल और रि शेड्यूल किया है. विस्तारा ने अपनी 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से उड़ने और पहुंचने वाली फ्लाइट्स में बदलाव किए हैं. यात्रियों को राहत देते हुए विस्तारा ने बुक हो चुकी टिकट्स के रिफंड या उन्हें रि शेड्यूल कराने की इजाजत दे रही है.