Home देश जी20 के जरिए दुनिया भर को विकास के एक धरातल पर लाना...

जी20 के जरिए दुनिया भर को विकास के एक धरातल पर लाना पीएम मोदी का एक बड़ा संकल्प

0

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश एक मंच में होंगे. भारत इसकी अगुवाई कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी 20 की बैठक की अध्यक्षता करने वाला है. इस बैठक के जरिये भारत अपनी साख, शक्ति और अपनी दूरगामी नीतियों से दुनिया को रूबरू करवाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश इस बैठक के प्लेटफार्म से विकसित और विकासशील देशो की दूरियों को पाटकर दुनिया को विकास के एक धरातल में लाने की रहेगी.
‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’
दिल्ली में हो रहे है इस जी 20 का थीम वसुधैव कुटुम्बकम यानी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा गया है. यानी विकास के इस दौड़ में किसी को पीछे धकेलकर कोई आगे बढ़ जाए ऐसा नहीं हो सकता है. मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र किया कि सबका साथ और सबका विकास का लक्ष्य इस बैठक में भारत का एजेंडा रहने वाला है.

ग्लोबल साउथ पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक के जरिये चाहते हैं कि 55 अफ्रीकन यूनियन को जी20 का सदस्य बनवाया जाए. हालांकि कई देश इसका विरोध कर रहे है, लेकिन भारत अगर ये कर पाया तो यकीन मानिये विश्व में भारत की साख शिखर पर पहुंच जाएगी.