Home देश नॉर्थ कोर‍िया ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! पुत‍िन ने क‍िम जोंग से...

नॉर्थ कोर‍िया ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! पुत‍िन ने क‍िम जोंग से म‍िलाया हाथ, इन खास मसलों पर होगी दोनों के बीच डील

0

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने देश के सुदूरवर्ती पूर्वी अमूर क्षेत्र में स्थित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) से बुधवार को मुलाकात की. यह मुलाकात दर्शाती है कि अमेरिका (America) के साथ जारी टकराव के बीच दोनों नेताओं के हित कैसे एक हो रहे हैं.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए बताया कि किम उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से अत्याधुनिक सुविधाओं और भारी हथियारों से लैस ट्रेन से लाई गई लिमोजीन के जरिये वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम पहुंचे.

एजेंसी के मुताबिक, कॉस्मोड्रोम में मौजूद पुतिन ने उत्तर कोरियाई नेता का स्वागत करते हुए उनसे हाथ मिलाया और कहा कि उन्हें किम को देखकर बहुत खुशी हो रही है. रूस की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम ने ‘व्यस्तता के बावजूद’ उन्हें रूस आने का निमंत्रण देने के लिए पुतिन का आभार जताया.

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेता कॉस्मोड्रोम का निरीक्षण करने के बाद बातचीत शुरू करेंगे. बैठक से कुछ देर पहले उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं.

आरआईए नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताब‍िक पु‍त‍िन-क‍िम की जोड़ी व्लादिवोस्तोक से करीब 1,000 किलोमीटर (620 मील) दूर एक रूसी अंतरिक्ष बंदरगाह वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में मुलाकात करेगी. पुतिन ने कहा कि इस स्थान को इसलिए चुना गया क्योंकि मॉस्को उत्तर कोरिया को उसके उपग्रह कार्यक्रमों में मदद करने की योजना बना रहा है.

पुतिन ने उत्तर कोरिया को उसके आधिकारिक नाम से संदर्भित करते हुए कहा क‍ि डीपीआरके के नेता रॉकेट प्रौद्योगिकी में बहुत रुचि दिखाते हैं, और वे अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या सैन्य सहयोग एजेंडे में होगा, उन्होंने कहा क‍ि हम बिना किसी जल्दबाजी के सभी मुद्दों पर बात करेंगे, अभी समय है.

आरआईए नोवोस्ती और टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु – जिन्होंने जुलाई में प्योंगयांग का दौरा किया था और हाल ही में द्विपक्षीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास पर विचार किया है, वह भी वार्ता में हि‍स्‍सा लेंगे.

केसीएनए ने कहा कि किम के साथ कोरियाई पीपुल्स आर्मी मार्शल पाक जोंग चोन और युद्ध सामग्री उद्योग विभाग के निदेशक जो चुन रयोंग सहित शीर्ष सैन्य अधिकारी भी हैं.