Home देश राजौरी में दूसरा आतंकवादी ढेर, अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच...

राजौरी में दूसरा आतंकवादी ढेर, अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना के दो अफसर घायल

0

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि अनंतनाग में एनकाउंटर जारी है. इस दौरान सेना के दो अफसर घायल हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि दो से तीन आकंवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. बता दें कि मंगलवार शाम को शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था. इसके बाद देर रात होने पर गोलीबारी रोक दी गई. हालांकि आज बुधवार की सुबह एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है.

आज सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकवादी को मार गिराया. लेकिन सेना का एक जवान शहदी हो गया. साथ ही एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हो गए हैं. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के कुत्ते कैंट, 21 ऑर्मी डॉग यूनिट की 6 वर्षीय लैब्राडोर भी शहीद हो गई. राजौरी जिले के नारला गांव आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी.

इलाके में अभी भी चारों तरफ से घेराबंदी कर सर्च जारी है. मुठभेड़ के ठीक पहले आतंकियों के ठिकाने से ताजा खाना बना हुआ मिला है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा हैं की आतंकियों को स्थानीय लोगों का सपोर्ट मिली हैं. जिससे वो इस जंगल वाले इलाके तक पहुंचे हैं, जहां स्थानीय लोगो का पहुंचना भी मुश्किल होता हैं.

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ था, बाद में उसने दम तोड़ दिया. शहीद जवान की पहचान राइफलमैन रवि कुमार के रूप में हुई है. आज रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए राजौरी में पुष्पांजिल समारोह आयोजित किया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर से शहीद रवि कुमार के पार्थिव शरीर को उनके गांव किश्तवाड़ में पहुंचाया जाएगा.