Home देश “बिल तो पेश किया लेकिन पास कराने की नीयत नहीं थी…’, कांग्रेस...

“बिल तो पेश किया लेकिन पास कराने की नीयत नहीं थी…’, कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का हमला

0

 महिला आरक्षण बिल के संसद में पेश करने को लेकर अपनी प्रति‍क्रिया में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि देश में कांग्रेस (Congress) की बहुमत वाली सरकारें रहीं, लेकिन उन्‍होंने कभी महिलाओं के आरक्षण को लेकर कुछ नहीं किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की आधी आबादी को, नारी शक्ति को उनका हक देकर अभिनंदनीय कार्य किया है. कल सोमवार को कैबिनेट ने इस विधेयक को मंजूरी दी थी. महिला आरक्षण बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम से जाना जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन में भी महिलाओं को आरक्षण देती आई है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों तक देश पर राज किया लेकिन कभी इस ओर ध्‍यान नहीं दिया. अगर वे चाहते तो यह महिला आरक्षण बिल के लिए पहले ही प्रयास किए होते. दरअसल, बीते कई सालों में महिला आरक्षण को लेकर कई वाद- विवाद और चर्चाएं हो चुकी हैं. यह बिल सबसे पहले 1996 पेश हुआ था. इसके बाद कई बार कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन उसे पास कराने के लिए पर्याप्‍त आंकड़े जुट नहीं पाए थे.

कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली और गठबंधन की सरकारों ने ध्‍यान नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकारें रहीं. पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की पूर्ण बहुमत की सरकारें रहीं; तब भी उन्‍होंने नहीं किया. इसके बाद 10 सालों तक कांग्रेस गठबंधन की सरकार में सत्‍ता में रही, लेकिन तब भी उन्‍होंने न के बराबर प्रयास किए. उन्‍होंने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है. देशवासियों को नए संसद भवन की बधाई और मातृ शक्ति को भी बधाई. अब सत्‍ता में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत होगी.