Home देश 25 सितंबर को खुलेगा अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ, निवेश से पहले चेक...

25 सितंबर को खुलेगा अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ, निवेश से पहले चेक करें डिटेल

0

पिछले कुछ महीनों में लगातार कई आईपीओ ने निवेशकों को कमाई का मौका दिया है. निवेशकों को अगले हफ्ते भी आईपीओ में निवेश के जरिए अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलने वाला है. फैसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा.

आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक, 3 दिन का आईपीओ 27 सितंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोलियां 22 सितंबर को खुलेगी. चेन्नई बेस्ड अपडेटर सर्विसेज के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 80 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

कंपनी में प्रमोटरों की 80.58 फीसदी हिस्सेदारी
प्रमोटर टैंगी फैसिलिटी सॉल्यूशंस ओएफएस के माध्यम से 40 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे और शेष 40 लाख शेयर इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड – II और IIA द्वारा बेचे जाएंगे. कंपनी में प्रमोटरों की 80.58 फीसदी हिस्सेदारी है और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड II और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड II ए सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास शेष 19.43 फीसदी शेयर हैं. कंपनी ने आईपीओ हिस्से का 75 फीसदी तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है.

आईपीओ के पैसे कहां होगा इस्तेमाल
इश्यू से मिलने वाले 133 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. 115 करोड़ रुपये को वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा 80 करोड़ रुपये का इस्तेमामल इनऑर्गेनिक इनिशिएटिव के लिए होगा. शेष फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. मार्च 2023 तक, कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड उधारी 176.54 करोड़ रुपये थी.