चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने एशियाई खेलों के शुरू होने का औपचारिक ऐलान किया. उद्घाटन समारोह बेशक, 23 सितंबर को आयोजित किया गया हो लेकिन इससे पहले यानी 19 सितंबर से ही कई प्रतियोगिताएं खेली जा रही हैं. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे.
भारत ने एशियाई खेलों में अपना अभी तक का सबसे बड़ा दल उतारा है. 655 खिलाड़ियों के दल में 323 पुरुष और 323 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के करीब 100 एथलीट और अधिकारियों ने जैसे ही मार्च के लिए स्टेडियम में प्रवेश किया, वैसे ही तालियों की तेज गड़गड़ाट हुई जिसमें दल के ध्वजवाहक हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन तिरंगा लिये सबसे आगे थे. भारतीय दल की परेड आठवें नंबर पर रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय दल को शुभकामना संदेश भेजा है. पीएम मोदी ने एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत दल के मार्च पास्ट वाले वीडियो को ट्वीट कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन को शुभकानाएं दी है.
दो घंटे तक चला उद्घाटन समारोह
लगभग दो घंटे तक चले इस समारोह में नये युग में चीन, एशिया और दुनिया के अंतर संबंधों के साथ-साथ एशियाई लोगों की एकता, प्रेम और दोस्ती को दिखाया गया.
हजारों साल पुरानी सभ्यता और आधुनिक प्रौद्योगिकी को दिखाया गया
समारोह में चीन और एशिया के भावों को दिखाने का प्रयास किया जिसमें देश की सांस्कृतिक विरासत और हजारों साल पुरानी सभ्यता और आधुनिक प्रौद्योगिकी के मिश्रण को बेहद सुंदर दृश्यों से दिखाया गया. इसमें चीन के आधुनिकीकरण के प्रयासों को खूबसूरती से पेश किया गया. चीन की प्रौद्योगिकी की ताकत हर जगह दिखायी जिसमें खेलों की ‘फ्लेम’ को अनूठे तरीके से प्रज्वलित किया गया. इसमें डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल वर्चुअल मशालवाहक के तौर पर किया गया.
45 देशों के 12000 एथलीट लेंगे हिस्सा
चीनी के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने खेलों की शुरुआत की घोषणा की जिससे 45 देशों के 12,000 एथलीट 8 अक्टूबर तक शीर्ष सम्मान हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे. एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक, कई देशों के प्रमुख, राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में मौजूद थे.
2022 में होना था एशियाई खेलों का आयोजन
चीन में पिछले साल कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. ‘हरित एशियाई खेलों’ या ‘कार्बन रहित खेल’ की सोच को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन समारोह में डिजिटल आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया लेकिन इससे भी रोमांचक माहौल बन गया. करीब 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला ‘बिग लोटस’ स्टेडियम प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सजा हुआ था.