Home देश रैपिडएक्स रेल मोदी सरकार का तोहफा, मेरठ-दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों...

रैपिडएक्स रेल मोदी सरकार का तोहफा, मेरठ-दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए साबित होगी वरदान

0

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल में नए युग का शुभारंभ हो रहा है. पीएम मोदी देश में पहले रैपिडेक्स ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. देश की ये पहली रैपिडक्स ट्रेन कामकाज के लिए गाजियाबाद, साहिबाबाद और मेरठ से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होने वाली है. मेरठ से दिल्ली में आने में जहां अभी लोगों को घंटों सड़क के रास्ते पर धक्के खाने पड़ते है, वहीं अब इस ट्रेन की सुविधा से लोग महज 55 मिनट में इस दूरी को पूरा कर लेंगे.

पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. दिल्ली-मेरठ पहले फेज के इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी मिले और यात्रा में सुविधाजनक हो इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है जिसे दिल्ली मेट्रो की विभिन्न लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा. ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे विभिन्न शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेंगे.

पहले चरण के बाद इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ाया जाएगा. दूसरे चरण में मेरठ साउथ तक कार्य होगा. तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच कार्य पूरा होगा. वर्ष 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी. यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा.