भारतीय जीवन बीमा निगम, देश के शेयर बाजार में बड़ा संस्थागत निवेशक है. एलआईसी के पास दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी हिस्सेदारी है. प्राइम इन्फोबेस डेटा के अनुसार, LIC के पास 274 कंपनियों में 1% से ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है. सितंबर में समाप्त तिमाही में आधार पर LIC इन 10 कंपनियों में अपना स्टैक बढ़ाया है.
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जब कोई संस्थागत निवेशक, फंड हाउस किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाता है तो भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद रखता है. ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स भी इन शेयरों की ओर आकर्षित होते हैं.