ट्रेन में लंबी यात्रा के दौरान रेलवे के कैटरर आईआरसीटीसी (IRCTC) से खाना ऑर्डर करना एक आम बात है, लेकिन कभी कभार जानकारी के अभाव में यात्रियों को धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है. एक ऐसी ही घटना सामने आई है. दरअसल, परिवार के साथ ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से पटना से दिल्ली यात्रा कर रही एक लड़की ने आईआरसीटीसी के स्कैम की बात बताई है.
लड़की ने जब अपनी फैमली के लिए शाकाहारी थाली (Veg Thali) ऑर्डर की तो आईआरसीटीसी कैटरिंग स्टाफ ने कहा कि प्रति व्यक्ति 150 रुपए लगेगा. जब परिवार वालों ने खाने का बिल मांगा तो स्टाफ बहाने करने लगे. उसके बाद उनको पता चला कि ये नॉर्मल दाम से अधिक कीमत वसूल रहे हैं.
एक्स पर किया पोस्ट
लड़की ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर अपना अनुभव साझा किया, उसने यूजर आईडी @ruchikokcha से लिखा कि, “आईआरसीटीसी के डिनर वाले ने हमें वेज थाली की कीमत ₹150 बताई. हमने उनसे जब बिल मांगा तो उन्होंने बिल के राशि को दो भागों में विभाजित कर दिया, शाकाहारी थाली- ₹80 + पनीर सब्जी ₹70 = ₹150.”
भेज थाली में पनीर के दाम अलग से कैसे?
परिवार ने कहा कि केवल भेज थाली का ऑर्डर देने के बावजूद, बिल में पनीर के दाम अलग से कैसे जोड़ा गया तो स्टाफ उनपर झुंझलाते हुए कोई जवाब नहीं दिया और वह एक घंटे तक हमसे बहस करता रहा कि बिल ऐसे ही तैयार होता है, लेकिन एक घंटे बाद जब उनका अधिकारी आया तो कहा कि वह बिल नहीं दे सकते हैं और उसने हमें शाकाहारी थाली का बिल ₹80 दिया और कहा “आप इतना ही पे कर दो.”
पोस्ट ने IRCTC के स्कैम की खोली पोल
इस पोस्ट ने आईआरसीटीसी के कैटरर द्वारा ऑनलाइन स्कैम की पोल खोली है. पोस्ट में कहा गया है, “स्टाफ भोजन को अधिक कीमत पर देकर और फिर बिल में अन्य सामग्री के दाम (थाली के ही एक भाग) को जोड़कर जनता को अधिक पैसे लूट रहे हैं.”