Home देश पैसा इतना कि फटी रही गईं आंखें… कांग्रेस के करोड़पति सांसद की...

पैसा इतना कि फटी रही गईं आंखें… कांग्रेस के करोड़पति सांसद की अलमारी में नोटों की बारिश, ले गए इनकम टैक्स वाले

0

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नकदी राशि की गिनती अभी जारी है और अभी तक करीब 300 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है. आयकर विभाग की छापेमारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बीते 72 घंटों से जारी है, इसके बावजूद अभी तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है. साहू के ठिकानों पर इतनी ज्यादा नकदी बरामद हुई है कि नोट गिनने वाली कई मशीनें भी खराब हो चुकी है.

ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर के अलावा इनकम टैक्स अधिकारियों ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. नोटो से भरी 9 अलमारियों को देख अधिकारी हैरान रह गए. सांसद धीरज के पास ये पैसे कहां से आए इसका कोई रिकॉर्ड नहीं था.

एएनआई ने बताया कि नोटों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण गिनती मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. बुधवार (6 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची और लोहरदगा आवास सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई. रांची के रेडियम रोड स्थित सुशीला निकेतन आवास के अलावा ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और कालाहांडी में भी छापेमारी की गई.

ओडिशा टीवी ने बताया कि बोलांगीर में आईटी कर्मियों के पास जब्त नकदी ले जाने के लिए बैग तक खत्म हो गए थे, इसलिए नकदी के बंडलों को लोड करने के लिए खाली बोरे लाए गए. बुधवार को जैसे ही मशीनों ने काम करना बंद कर दिया, पैसों से भरे 150 से अधिक बैग और बोरे बोलांगीर की SBI शाखा में लाए गए, जहां उनकी गिनती पूरी की जा रही.