Home देश पुतिन के AI वर्जन ने पूछा ऐसा सवाल, लोगों की भीड़ के...

पुतिन के AI वर्जन ने पूछा ऐसा सवाल, लोगों की भीड़ के बीच निशब्‍द हो गए रूसी राष्‍ट्रपति, फिर देने लगे सफाई

0

रूस के राष्‍ट्रपति वलदिमीर पुतिन ने गुरुवार को राजधानी मॉस्‍को में सालाना प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने यूक्रेन युद्ध से लेकर देश में बढ़ती महंगाई पर खुलकर अपनी बात कही. इस बीच खुद राष्‍ट्रपति पुतिन का एक एआई वर्जन ‘एआई डबल’ भी वहां पेश किया गया. उसने राष्‍ट्रपति से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे खुद पुतिन भी भौचक्‍के रह गए. कुछ सेकंड रुकने के बाद पुतिन ने इस सवाल का जवाब दिया.

प्रेस मीटिंग के दौरान, पुतिन मीडिया और पूरे रूस से आने वाले जनता के सदस्यों के साथ सवाल-जवाब सत्र में शामिल हुए. यूक्रेन से युद्ध पर एक सवाल का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ शांति तभी संभव है जब मास्को संघर्ष में अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा. ‘जब हम अपने लक्ष्य हासिल कर लेंगे तब शांति होगी. वे बदल नहीं रहे हैं. मैं आपको याद दिलाऊंगा कि हमने क्या बात की थी – यूक्रेन का नाजीकरण और गैर-सैन्यीकरण और उनका न्‍यूट्रल स्‍टेटस.’

जब पुतिन हो गए निशब्‍द
रूस के लोगों के सवालों का घंटों तक जवाब देने के बाद, रूसी राष्ट्रपति अपने एआई डबल से एक सवाल पाकर हैरान रह गए. व्लादिमीर पुतिन उस समय कुछ देर के लिए शब्द खो बैठे जब उनके एक एआई-जनरेटेड संस्करण ने एआई पर एक प्रश्न पूछा. एआई डबल ने पूछा, “व्लादिमीर, हेल्‍लो मैं सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र हूं. मैं पूछना चाहता हूं, क्या यह सच है कि आपके पास बहुत सारे डबल्स हैं?” जिसके बाद मॉस्को में पुतिन के साथ हॉल में मौजूद दर्शकों के बीच हंसी छूट गई. पूछा गया कि आप उन खतरों को कैसे देखते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और तंत्रिका नेटवर्क हमारे जीवन में लाते हैं?”

यह मेरा पहला डबल
इस सवाल से पुतिन को थोड़ी झिझक महसूस हुई और उन्होंने कुछ सेकंड रुकने के बाद सवाल का जवाब देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप मेरे जैसे हो सकते हैं और मेरी आवाज में बोल सकते हैं लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा है और फैसला किया है कि केवल एक ही व्यक्ति मेरे जैसा होना चाहिए और मेरी आवाज में बोलना चाहिए, और वह मैं होगा.” पुतिन ने बाद में कहा, ‘वैसे, यह मेरा पहला डबल है.’