Home देश नए वैरिएंट JN.1 से देश में दहशत, एयरपोर्ट पर अनिवार्य होगा RT-PCR...

नए वैरिएंट JN.1 से देश में दहशत, एयरपोर्ट पर अनिवार्य होगा RT-PCR टेस्‍ट? जानें सरकार का प्लान

0

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच सभी राज्‍य सरकारें अलर्ट पर हैं. केंद्र सरकार भी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या दोबारा दूसरे देशों व राज्‍यों से आने वाले लोगों पर ट्रैवल बैन लगाया जाएगा या फिर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए नए प्रोटोकॉल लागू होंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस संबंध में अहम जानकारी दी. बताया गया कि फिलहाल अभी एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ भी करने का प्‍लान नहीं है. हवाई अड्डों पर कोविड 19 जांच के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की भी अभी कोई योजना नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “फिलहाल हवाई अड्डों पर कोविड के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है.” केंद्र सरकार ने जुलाई महीने में भारत में प्रवेश करने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत के आरटी-पीसीआर-आधारित परीक्षण की आवश्यकता को हटाते हुए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे. बता दें कि भारत में COVID-19 JN.1 सब-वेरिएंट के कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर में कोई वृद्धि नहीं हुई है. अधिकांश मामलों का उपचार घर पर ही कर लिया गया

केरल में कोरोना विस्‍फोट?
बीते कुछ दिनों से केरल में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस वक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय केरल को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वहां अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्‍या मिलाकर 2,341 हो गई है. बुधवार को 300 नए कोरोना मामले केरल में दर्ज किए गए. इस दौरान तीन लोगों की मौतें भी हुई. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लोगों को पैनिक नहीं करने की सलाह दी है. बीते 4 सालों में केरल में कोराना के कुल मामलों की संख्‍या अब 68,37,414 तक पहुंच गई है. राज्‍य में अबतक 72,059 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.