Home छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 2023 के तृतीय दिवस 25 दिसंबर सोमवार...

अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 2023 के तृतीय दिवस 25 दिसंबर सोमवार को

0

*अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव 2023 के तृतीय दिवस 25 दिसंबर सोमवार को “सूर्यांश युवा महोत्सव एवं कैरियर मार्गदर्शन महोत्सव” के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन तीन स्तर पर किया गया है। प्रथम कनिष्ठ वर्ग: कक्षा पहली से आठवीं तक, द्वितीय वरिष्ठ वर्ग: कक्षा नवमी से बारहवीं तक, तृतीय स्नातक वर्ग (PSC पैटर्न): कक्षा बारहवीं से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ओ.एम.आर. शीट (OMR) पर निर्धारित है।*

*सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के पश्चात जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ 01 बजे से होगा। समस्त विद्यार्थियों से आग्रह है कि अपने वर्ग के अनुसार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सहभागिता कर अपने ज्ञान का आकलन करें।*

*10:30- परीक्षा स्थल पर प्रवेश एवं स्थान ग्रहण*

*10:45- उत्तर एवं प्रश्न पुस्तिका वितरण*

*11:00- परीक्षा प्रारंभ*

*01:00- बजे परीक्षा समाप्त*

*परीक्षा समाप्ति के पश्चात शीघ्र ही परिणाम घोषित कर मंचासीन अतिथियों के हाथों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।*