नन्हे बच्चों के चेहरे पर मधुर मुस्कान बिखेरना किसी स्वर्ग की अनुभूति से कम नहीं होती।
यह कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं कोटा विकासखंड संकुल पोड़ी के अंतर्गत प्राथमिक शाला तिलकडीह में पदस्थ शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम।
कभी स्वंय के ब्यय से, कभी दानदाताओं से सम्पर्क कर तो कभी समाजसेवी संस्थाओं से मिलकर अपने शाला के बच्चों के शैक्षणिक संसाधन की व्यवस्था करते रहते हैं।
इस कड़कड़ाती सर्दी में ठंड से बचने के लिए अपने स्कूल के नवप्रवेशित बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था की। *माध्यमिक शाला मोहदा में प्रधानपाठक के रूप में कार्यरत श्रीमती नंदिनी चौबे ने बच्चों को स्वेटर दानकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया*,एंव बलदाऊ सिंह श्याम के एक बार कहने पर तुरंत तैयार हो गई।
*आज दिन विशेष क्रिसमस पर सैन्टाक्लाज के हाथों से बच्चों को उपहार मिलता है। आज अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्य-तिथि व अटल सुशासन दिवस* के उपलक्ष्य में शाला तिलकडीह,संकुल पोड़ी, विकास खण्ड कोटा में दान -उत्सव का कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम में जनपद सभापति श्रीमती ज्योति भानु कश्यप, समाज सेवी श्री भानुप्रताप कश्यप, संकुल समन्वयक श्री सुखदेव पांडेय जी, SMC अध्यक्ष श्री रामेश्वर श्याम जी, सभी सदस्यगण, गांव के वरिष्ठ नागरिक, महिला जागृति समूह के सदस्यगण एंव पालकगण उपस्थित थे।
दान उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत
विद्या की देवी मां शारदे के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ।
क्रम स अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात *स्वेटर वितरण जनपद सभापति श्रीमती ज्योति भानु कश्यप के कर-कमलों से हुआ*।
*इस गरिमामय समारोह में शैक्षिक समन्वयक पोड़ी सुखदेव पांडेय जी की ओर से स्वल्पाहार, मिठाई, चाकलेट की व्यवस्था की गई थी*।
*इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाजसेवी भानुप्रताप कश्यप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ा कार्य करने के लिए कहीं न कहीं से शुरूवात की जाती है।*
लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने जो जरूरी नहीं है ऐसे चीजों में कटौती करते हुए जरूरतमंदों को मदद करनी चाहिए।
बलदाऊ सिंह श्याम जी के द्वारा यह एक प्रेरक प्रयास था।
अंत में बलदाऊ सिंह श्याम ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।