Home छत्तीसगढ़ दिनांक 25 दिसंबर सुशासन दिवस का कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक हुए सामिल

दिनांक 25 दिसंबर सुशासन दिवस का कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक हुए सामिल

0

लखनपुर/नगर पंचायत लखनपुर में दिनांक 25 दिसबंर 2023 दिन सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । इसी तारतम्य में नगर पंचायत कार्यालय में विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे राजेश अग्रवाल जी का अध्यक्ष महोदया , पार्षदगणों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेटकर आत्मीयतापूर्ण स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधाऐ महोदय के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर फूल माला पहनाकर , श्रद्धाजंली अर्पित की गई । तत्पश्चात् नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया सावित्री साहू जी के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन का शपथ दिलाया गया।तत्पश्चात् विधायक महोदय के द्वारा श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनकी राजनीतिक जीवन को बताया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदया के द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का समापन भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जी के उद्बोधन के बाद समाप्त हुआ। आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल थे। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहु , उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे , भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू , पार्षद बृजकिशोर पांडेय , पार्षद अमित बारी , चन्द्रभान सिंह , दिनेश बारी , सचिन अग्रवाल , मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल , सहायक ग्रेड 02 विधासागर चौधरी , सहायक ग्रेड 03 नारायण मिश्रा , स.रा.नि. जितेंद्र प्रताप सिंह ,सफाई दरोगा ,चन्द्रशेखर चौधरी , प्लबंर रमेश ठाकुर , विनेश राम खलखो , मेघनाथ ,सभी स्वच्छता दीदीयां , समस्त सफाई कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।