जिला और स्थानीय प्रशासन की दो दिन में पांच पिकअप पर कारवाई और 34 किसानों के 104 एकड़ रकबा समर्पण
गरियाबंद –कलेक्टर दीपक अग्रवाल के कड़े निर्देश के बाद जहां स्थानीय प्रशासन बोगस धान बिक्री और ओडिशा से आ रहे अवैध धान पर अपना रूख सख्त कर लिया है वहीं इसे रोकने जिला स्तरीय टीम भी पिछले तीन दिन से सीमावर्ती क्षेत्रों में मुस्तैदी बढ़ा दी है। सीमावर्ती क्षेत्र जिले के चारों और फैला हुआ है इसलिये कलेक्टर के इस अभियान में देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक सहित अन्य स्थानीय अफसरों की ड्युटी लगायी गयी है। जिले के कलेक्टर ने धान के बोगस खरीदी बिक्री मामले में संलिप्तो पर कारवाई के निर्देश दिये है जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान के टीम की सक्रियता बढ़ गयी है।
*दो दिन में 300 बोरी जप्ति सहित 34 किसानों के 104 एकड़ रकबा समर्पण*
बीते दो दिनों में जिला और स्थानीय स्तर पर गठित टीम ने उरमाल के बंधियामाल, देवभोग के खुटगांव और तुवासमाल सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते पकडा और इन वाहनों के 300 बोरी धान को जप्त किया है।एस डीएम अर्पिता पाठक ने इन सभी पर मण्डी अधिनियम के तहत कारवाई करने की बात कही है। टीम ने उत्पादन प्रभावित दिवानमुडा उपार्जन केन्द्र के आठ गांव के 34 किसानों के 104 एकड़ रकबे को किसानों के पास उपार्जन नहीं होने पर समर्पण कराया। टीम ने पाया किसान के टोकन तो कटे थे पर किसान के घर एक दाना धान नहीं था।
**टोकन सत्यापन के लिये स्थानीय प्रशासन को समितियों में लगाया*
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बोगस बिक्री मामले पर सख्ती बरतते हुए स्थानीय प्रशासन के अफसरो को उपार्जन केन्द्रों में टोकन सत्यापन में तैनात कर दिया है जिसमें गोहरापदर देवभोग केन्द्र में एसडीएम अर्पिता पाठक, धौंराकोट रोहनागुडा में तहसीलदार गेंदलाल साहू, दिवानमुडा में नायब तहसीलदार तरेन्द्र ठाकुर, घुमरगुडा में नायब तहसीलदार रूपेश मरकाम, लाटापारा में सहायक खाद्य अधिकारी रविशंकर कोमर्रा, अमलीपदर मुढघेलमाल में तहसीलदार आर कैवर्त, झरगांव तेतलखुटी में खाद्य अधिकारी आरती यादव अपने टीम के साथ बोगस टोकन पर सतत निगरानी रखेंगे।
*बोगस बिक्री में संलिप्त नहीं बख्शे जायेंगे*
कलेक्टर ने एसडीएम को दो दिन के भीतर भौतिक सत्यापन कर ऐसे किसान जिनका उपार्जन प्रभावित हैं उनका समर्पण और सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध धान लाकर बोगस बिक्री में संलिप्त लोगों पर कारवाई करने के निर्देश दिये है। वहीं एसडीएम ने कहा है धान के बोगस खरीदी बिक्री में संलिप्त लोगो पर प्रशासन कडी कारवाई करेगी।