Home देश इस बार 26 जनवरी को इस तरह निकलेंगी झांकियां, सबसे आगे नेवी

इस बार 26 जनवरी को इस तरह निकलेंगी झांकियां, सबसे आगे नेवी

0

गणतंत्र दिवस (Republic Day-2024) पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को पेश होने वाली झांकियों (Tableaux) के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले इंडियन नेवी, एयरफोर्स और डीआरडीओ की झांकियां कर्तव्य पथ पर दिखाई देंगी. कर्तव्य पथ पर कुल 26 झांकियां दिखाई जाएंगी. इनमें प्रमुख तौर पर अरुणाचल, हरियाणा, मणिपुर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, मेघालय, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, इसरो, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी, बंदरगाह, जहाजरानी और जल मंत्रालय, आईटीबीपी. गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की झांकियां कर्तव्य पथ पर दिखाई देंगी.

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय की दो झांकियां इनमें शामिल होंगी, साथ ही चार झांकियां सर्विसेज की होंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित होगा. भारत पर्व के मद्देनजर सात झांकियों को लाल किला के अंदर रखा जाएगा. इनमें असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, त्रिपुरा और उतराखंड शामिल हैं. इस बार का 26 जनवरी को आयोजित होने वाला कार्यक्रम नारी शक्ति पर आधारित है. इस बार विकसित भारत की थीम को झांकियों में प्रमुख रूप से दिखाया जा रहा है.

कर्तव्य पथ पर 90 मिनट का परेड कार्यक्रम
इस बार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर 90 मिनट का परेड कार्यक्रम आयोजित होगा. इससे पहले 24 जनवरी को होने वाले एट होम कार्यकम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इनमें झांकियां बनाने वाले मजदूरों और झांकियों को लेकर चलाने वाले ट्रक ड्राइवर से भी प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात करेंगे. इस बार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड के दौरान उत्तरप्रदेश की झांकी में विकसित भारत: समृद्ध विरासत को प्रमुख तौर पर दिखाया जाएगा. झांकी के सबसे आगे अयोध्या मंदिर जैसे बेस पर आधारित रामलला की सुंदर प्रतिमा को दर्शाया गया है.