Home देश सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जेवर बनाने में अब...

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जेवर बनाने में अब लगेंगे ज्यादा पैसे

0

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 23 जनवरी, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में उछाल के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोना महंगा होकर 63,100 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी मजबूती आई है और अब यह 75,700 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 63,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 200 रुपये उछलकर 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले कारोबार में यह 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
वैश्विक बाजारों में सोना बढ़कर 2,028 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी उछाल के साथ 22.24 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर सरकार का बड़ा फैसला
सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर बड़ा फैसला किया है. वित्त मंत्रालय ने सोने, चांदी और कीमती धातुओं के सिक्कों पर इम्पोर्ट ड्यूटी मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है.