Home देश कल से शुरू होगी परीक्षा, नोट करें सभी दिशा-निर्देश, 1 भी भूले...

कल से शुरू होगी परीक्षा, नोट करें सभी दिशा-निर्देश, 1 भी भूले तो होगी बड़ी परेशानी

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी, 2024 से शुरू हो रही है. जेईई मेन परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने और विस्तृत सिलेबस को ध्यान में रखते हुए इसे दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है.

जेईई मेन परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.ntaonline.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. जेईई मेन 2024 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी, 2024 को होगी (JEE Main 2024 Exam Date). एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से इनका पालन करना होगा.

जेईई परीक्षा केंद्र के खास नियम
1- जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

2- जेईई एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंचने के बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर लिखी हुई एक सीट अलॉट की जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को अलॉटेड सीट पर ही बैठना होगा.

3- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं. उसके बिना एग्जाम हॉल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

4- परीक्षार्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटर पर दिया गया प्रश्न पत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए उनके चुने गए विषय के अनुसार ही है.

5- जेईई मेन परीक्षा के दौरान किसी भी टेक्निकल मदद, प्राथमिक चिकित्सा इमरजेंसी या अन्य परेशानी के लिए केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

जेईई एग्जाम हॉल के अंदर क्या न ले जाएं?
जेईई एग्जाम सेंटर के अंदर कुछ चीजें ले जाना प्रतिबंधित है. सभी परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी भी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए-

1- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस

2- किताबें, हेल्प बुक, रजिस्टर, नोटबुक, नोट्स या किसी भी तरह के कागजात

3- बैग, बैकपैक, स्लिंग बैग, पैकेट

4- स्कूल, कॉलेज या किसी कोचिंग सेंटर द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड

5- खाने का सामान और पानी (हालांकि डायबिटिक परीक्षार्थी केंद्र पर सूचित करके खाने-पीने की चीजें लेकर जा सकते हैं).