उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. बारिश और ठंड का डबल अटैक लोगों को काफी परेशान कर रहा है. अस्पतालों में मौसमी बीमारी से परेशान लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. आउटर इलाकों में काफी सर्दी बढ़ गई है. बुधवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली सर्द और शुष्क हवाओं के असर से छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ गई है. आने वाले दिनों में उत्तर से और सर्द हवाएं आएंगी जिससे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.