Home छत्तीसगढ़ DMF और चावल घोटाले पर ACB ने कसा शिकंजा, ED की शिकायत...

DMF और चावल घोटाले पर ACB ने कसा शिकंजा, ED की शिकायत पर दर्ज की 2 FIR

0

छत्‍तीसगढ़ के कथित राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर राज्‍य के एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) ने सोमवार को दो मुकदमे दर्ज किए. डीएमएफ फंड में करोड़ो के वित्तीय घोटाले पर पूर्व कलेक्टर रानू साहू सहित 10 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पीडीएस घोटाले में पूर्व एमडी सहित अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि निजी कंपनियों को टेंडर देने की आड़ में बड़ी धांधली की गई. कमीशन की आड़ में करोड़ो के वारे न्यारे किए गए.

डीएमएफ फंड को लेकर कोरबा की पूर्व कलेक्टर रानू साहू पर मामला दर्ज किया गया है. टेंडर देने वाले संजय शेंडे, अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, बिचौलिया मनोज कुमार दिवेदी, रवि शर्मा सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. पीडीएस घोटाले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी, डिप्टी मार्केटिंग आफिसर पूजा प्रितिका केरकेट्टा, राइस मिल संगठन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश रुंगटा सहित अन्य पर मामला दर्ज हुआ है. पेश मामले में छापेमारी के दौरान आयकर की टीम ने 1.6 करोड़ का कैश भी बरामद किया था.