Home छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस की अनोखी पहल…छत्तीसगढ़ में यहां लगा लर्निंग लाइसेंस शिविर; जानें...

यातायात पुलिस की अनोखी पहल…छत्तीसगढ़ में यहां लगा लर्निंग लाइसेंस शिविर; जानें टाइमिंग और प्रोसेस

0

जांजगीर-चांपा में जिला पुलिस यातायात जांजगीर द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलेगा. इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट बाईक रैली, यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण शिविर, लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजारों के जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया जा रहा है तथा स्कूल, कॉलेज में रंगोली, पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

लर्निंग लाइसेंस शिविर के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2024 चल रहा है. जिसमें पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांजगीर के कंट्रोल रूम में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया गया है. जो 29 जनवरी से 02 फरवरी 2024 तक पांच दिवस लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन होगा.