Home देश दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़ी हलचल, अमेरिका में हो रही इस...

दुनियाभर के शेयर बाजारों में बढ़ी हलचल, अमेरिका में हो रही इस मीटिंग पर निवेशकों की नजर, देर रात आएंगे नतीजे

0

दुनियाभर के शेयर बाजारों और बैंकों की निगाहें एक मीटिंग के नतीजों पर टिकी है. आज इस अहम बैठक के परिणाम आने वाले हैं इसलिए शेयर बाजारों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल अमेरिका का केंद्रीय बैंक आज अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करने वाला है. 30 जनवरी को शुरू हुई फेडरल ओपन मार्केट कमिटी की बैठक का आज आखिरी दिन है. फेड रिजर्व प्रमुख जिरोम पॉवेल ब्याज दरों को लेकर ऐलान कर सकते हैं.

दुनिया की अहम आर्थिक शक्ति होने की वजह से अमेरिका के सेंट्रल बैंक की नीतियों का सभी देशों के बैंक फॉलो करते हैं. वहीं, सभी विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों पर इसका असर देखने को मिलता है.

क्या घटेंगी ब्याज दरें?
अमेरिका में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए फेडरल रिजर्व ने पिछले डेढ़ साल से लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, जिसकी वजह से बैंक लोन महंगा हुआ और शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, पिछले साल अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सिलसिले को रोक दिया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल से इंटरेस्ट रेट कम करना शुरू कर देगा.

हालांकि, मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल रिजर्व लगातार चौथी बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखेगा और ब्याज दरों में कटौती के संकेत देने से फिलहाल परहेज करेगा. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी बुधवार को समाप्त होने वाली अपनी दो दिवसीय पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों को 5.25% से 5.5% के दायरे में रखने के लिए तैयार है.