वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 पेश करते हुए पर्सनल टैक्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. इस बार भी टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि नई टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. अब टैक्स स्लैब में बदलाव के लिए करदाताओं को आम चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट का इंतजार रहेगा. अगर स्टैंडर्ड डिडक्शन को जोड़ दिया जाए तो 7.50 लाख रुपये तक नई रिजीम के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के करदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में इनका बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि सरकार टैक्स प्रणाली जितना संभव हो सके सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि टैक्स प्रणाली को सरल किये जाने के कारण ही टैक्सपेयर्स करीब 2.5 गुना बढ़े हैं.
रिफंड मिलने का समय घटाया
बकौल वित्त मंत्री जहां 2014 से पहले टैक्स रिफंड प्राप्त करने में 90 दिन का समय लगता था, वहीं अब 10 दिन के अंदर रिफंड आ जाता है. उन्होंने कहा कि इसे और अधिक सरल बनाते हुए रिफंड के समय को 2-4 दिन तक लाया जाएगा.
युवाओं को मिलेगा ब्याजमुक्त लोन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है जो खुद का उद्यम शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को खास मौका दिया जाएगा. इन युवाओं को इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने के लिए 50 साल का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. बकौल वित्त मंत्री, सरकार इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड तैयार करेगी.