Home देश उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 354 अंक फिसला, 21,800 के नीचे बंद हुआ...

उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 354 अंक फिसला, 21,800 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

0

सोमवार (5 फरवरी) को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही और उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में पीएसई, फार्मा, ऑटो और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। एफएमसीजी, इंफ्रा और आईटी शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 354.21 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71,731.42 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 21,771.70 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार के कारोबार में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, सन फार्मा और सिप्ला निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं यूपीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे।

2 फरवरी को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ
पिछले कारोबारी सत्र के अंत में यानी 2 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 440.33 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 72,085.63 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 156.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 21853.80 के स्तर पर बंद हुआ।

एल्पेक्स सोलर आईपीओ 8 फरवरी को खुलेगा
सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता अल्पेक्स सोलर लिमिटेड ने अपने 75 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 109-115 रुपये की मूल्य सीमा निर्धारित की है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आईपीओ 8 से 12 फरवरी तक खुलेगा. एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे।