भारत में सभी निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे खुलते हैं. प्री-ओपनिंग 9:07 पर हो जाती है. बंद होने का समय 3:30 बजे है. इसी के दौरान निवेशक पैसा लगा सकते हैं और ट्रेड कर सकते हैं. बहुत से छोटे और बड़े ट्रेडर इंट्राडे में खेलते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों को लगता है कि सवा 9 बजे से साढ़े 3 बजे तक का समय काफी नहीं है. ऐसे में मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) डेरिवेटिव्स (फ्यूचर, ऑप्शन (कॉल-पुट)) का समय बढ़ाने की योजना पर काम कर रही थी. अब एक खबर है कि ब्रोकर बॉडी ने इस प्रस्ताव को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है.
एक खबर के अनुसार, एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग आवर्स (Trading Hours) बढ़ाने पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी गई है. हालांकि उन्होंने कह भी कहा कि प्राइस सेटलमेंट से जुड़े कुछ मुद्दों पर काम करना पड़ेगा. बता दें कि यदि ट्रेडिंग आवर्स बढ़ते हैं तो केवल निफ्टी, बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स के डेरिवेटिव्स का समय ही बढ़ेगा.