अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए आज (शनिवार) टीम का ऐलान कर सकती है. बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह बना सकते हैं. उन्हें पेसर आवेश खान की जगह पर बैकअप पेसर के रूप में शामिल किया जा सकता है. श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर संदेह है जबकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा वापसी को तैयार हैं. विराट कोहली पहली बार घर पर पूरी सीरीज मिस कर सकते हैं. सीरीज तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 27 साल के आकाशदीप को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जाना तय है. आकाशदीप (Akash Deep) की क्रिकेट जर्नी बेहद दिलचस्प रही है. उन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयंस (England Lions) के खिलाफ अनऑफिशियल मैचों में शानदार गेंदबाजी से सेलेक्टर्स को बहुत प्रभावित किया है. बिहार से आने वाले आकाशदीप ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कठिन चुनौतियों का समाना किया है. उन्होंने अपनी स्किल को ‘खेप क्रिकेट’ के जरिए निखारा है. खेप क्रिकेट एक तरह की टेनिस बॉल टूर्नामेंट है.