Home देश सैलरी के लिए रुलाया, अब नौकरी से निकालने की तैयारी, 1000 कर्मचारियों...

सैलरी के लिए रुलाया, अब नौकरी से निकालने की तैयारी, 1000 कर्मचारियों की छंटनी से सालाना 100 करोड़ बचाने की योजना

0

आर्थिक संकट समेत कई अन्य मोर्चों पर चुनौतियों से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने 1000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. सोमवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इस मामले से परिचित अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, इस सप्ताह छंटनी की संख्या पर फैसला ले सकती है.

उधर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने छंटनी की खबर पर अपनी राय रखी है लेकिन यह नहीं बताया है कि कंपनी के इस कदम से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे. इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के कई कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है. इससे पहले नकदी संकट के चलते स्पाइस जेट एयरलाइन में कर्मचारियों को सैलरी समय पर नहीं मिल रही थी.

कंपनी ने क्या कहा
इस मामले पर स्पाइसजेट की प्रवक्ता ने कहा, “हमारी टर्नअराउंड और लागत में कटौती की रणनीति के हिस्से के रूप में, स्पाइसजेट ने कई उपायों पर काम करना शुरू किया है, जिसका उद्देश्य प्रॉफिट हासिल करना है. इस पहल के जरिए हम 100 करोड़ रुपये तक की वार्षिक बचत का अनुमान लगाते हैं.”

सूत्रों ने खुलासा किया कि लगभग 9,000 कर्मचारियों की क्षमता वाली एयरलाइन कंपनी अपनी 10-15 प्रतिशत तक कार्यबल को कम करने पर विचार कर रही है. कंपनी का अनुमान है कि इस कदम से उन्हें सालाना 100 करोड़ रुपये तक की बचत होगी. ऐसे में लगभग 1,350 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.