Home देश शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, 22...

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी

0

 स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (16 फरवरी) को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 376.26 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 72,426.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 129.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 22,040.70 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में Wipro, M&M, SBI Life Insurance, Adani Ports और L&T निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Power Grid Corporation, ONGC, SBI और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने कमाए ₹2.11 लाख करोड़
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 16 फरवरी को बढ़कर 389.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके 15 फरवरी को 387.30 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है

15 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
स्थानीय शेयर बाजारों में बीते कारोबारी सत्र यानी 15 फरवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई थी. सेंसेक्स 227.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ था.

एंटरो हेल्थकेयर के शेयर इश्यू प्राइस से 2% से ज्यादा गिरावट के साथ हुए लिस्ट
बता दें कि एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के शेयर इश्यू प्राइस 1,258 रुपये से 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हुए. एनएसई पर शेयर ने 1,258 रुपये के इश्यू प्राइस से 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 1,228.70 रुपये पर कारोबार शुरू किया. बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.03 फीसदी लुढ़कर 1,245 रुपये पर खुला. आईपीओ खुलने के पहले एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 716 करोड़ रुपये जुटाए थे.